Uncategorized

नॉर्थ कोरिया अमेरिका से बातचीत को राजी: साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट ऑफिस ने कहा

साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट ऑफिस के मुताबिक नॉर्थ कोरिया अमेरिका से बातचीत को राजी हो गया है। न्यूज एजेंसी ने साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट ऑफिस के हवाले से यह जानकारी दी है। अमेरिका ने शुक्रवार को नॉर्थ कोरिया और चीन समेत छह देशों में रजिस्टर्ड 27 शिपिंग कंपनियों और 28 जंगी जहाजों पर बैन लगाया था। इस पर किम जोंग उन ने नाराजगी जाहिर की थी। तनाशाह का कहना है कि साउथ कोरिया के साथ उसके सुधरते रिश्तों को बिगाड़ने के लिए ऐसा किया जा रहा है। यह जंग की वजह बन सकता है। अमेरिका का कहना है कि यह कार्रवाई नॉर्थ कोरिया के एटमी और मिसाइल प्रोग्राम को रोकने के लिए की गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story