पहली बार दो नाटो देश आमने-सामने, सीरिया में अमेरिका और तुर्की के बीच जंग जैसे हालात
सीरियाई शहर मजबिस में अमेरिकी और तुर्क सेना आमने-सामने आ गई है। ऐसा पहली बार है जब अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो के मेंबर देशों की सेनाओं के बीच सीधी जंग जैसी स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल तुर्की ने 5 दिन से उत्तरी सीरियाई इलाकों में रह रहे कुर्द लड़ाकों के सफाए का ऑपेशन चला रखा है। तुर्की सेना टैंक लेकर कुर्दों के अाफरीन शहर में घुस गई है। इस संघर्ष में करीब 300 लोग मारे गए हैं। अब तुर्की सेना मजबिस शहर की तरफ मूव कर गई है। यहां 2500 अमेरिकी सैनिक और रणनीतिकार कुर्दों को सैन्य ट्रेनिंग देते हैं और हथियार मुहैया कराते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story