Uncategorized

पाकिस्तान में ट्रेंड कर रहा 'बॉयकॉट इंडियन प्रोडक्ट्स', भारतीयों ने कहा- इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता



इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान में बुधवार (28 अगस्त) को सोशल मीडिया पर #BoycottIndianProducts ट्रेंड करने लगा। जिसमें पाकिस्तानी यूजर्स कश्मीर के बहाने अपने देश के लोगों से भारतीय सामानों का बहिष्कार करने की अपील करने लगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय अनाज, खाने-पीने का सामान, फिल्मों, टेलीविजन सीरियलों, गानों, समेत भारत में बने हर तरह के प्रोडक्ट का बहिष्कार करने की मांग उठाई। कुछ ही देर में यही हैशटैग भारत में भी ट्रेंड करने लगा, लेकिन यहां उसका मिजाज बिल्कुल अलग दिखा। पाकिस्तानी जनता की इस अजीब हरकत को लेकर भारतीय यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया। भारतीय यूजर्स ने इसे पाकिस्तानी जनता का मानसिक दिवालियापन बताया। लोगों ने कहा पाकिस्तान का जन्म ही भारत से हुआ है, वहां का पानी और हवा जैसी चीजें भी भारत से होकर आती हैं। ऐसे में वो लोग किन-किन चीजों का बहिष्कार करेंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और उल-जुलूल हरकतें कर रहा है। कभी वो भारत के साथ राजनयिक और व्यापारिक रिश्ते खत्म करने की बात कहता है, तो कभी अपने एयरस्पेस को भारतीय विमानों के लिए बैन करने की बात कहता है। इस मुद्दे को लेकर वो परमाणु युद्ध की धमकी दे चुका है, लेकिन इसके बाद भी दुनियाभर में उसे कोई गंभीरता से नहीं ले रहा है। जिसके बाद अब वहां के लोगों ने भारतीय सामानों का बहिष्कार करने की नई चाल चली है, जिसका जवाब भारतीय लोग सोशल मीडिया पर दे रहे हैं।

########################

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


#BoycottIndianProducts Top Twitter Trends: India Social Media Reaction On Pakistani Demands Boycott Ban Indian Products

Source: bhaskar international story