Uncategorized

पिता दे रहे थे यूएन में भाषण, सामने बैठ के बेटी बना रही थी सेल्फी पोज

इंटरनेशनल डेस्क. यूएन जनरल असेंबली की सालाना मीटिंग में इस साल भी कई गंभीर मुद्दे चर्चा में हैं। दुनियाभर के लीडर्स के लिए कॉमन प्लेटफॉर्म बन चुकी इस मीटिंग में हाल ही में एक मजेदार वाक्या घटा। दरअसल हुआ कुछ यूं की जिस वक्त यूएन में अजरबैजान के प्रेसिडेंट इलहम अलिए‌व स्पीच दे रहे थे उसी दौरान सामने बैठी उनकी बेटी ‘लेला’ अपने मोबाइल कैमरे में सेल्फी के लिए पोज बना रही थीं। मीडिया में इन फोटोज़ के बाहर आते ही लोगों ने लेला का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। ऐसे उड़ रहा है सोशल मीडिया में मजाक….

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story