देशहोम

बाइक-कार चलाने वाले भूखे नहीं मर रहे, कीमत देनी होगी पेट्रोल की: अल्फोंज

नई दिल्ली। पिछले दिनों विदेशी पर्यटकों को अपने देश से बीफ खाकर भारत आने की सलाह देने वाले केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अल्फोंज का नया विवादास्पद बयान आया है। जहां देशभर में पेट्रोल की कीमतों में आग लगी है वहीं मंत्री जी का कहना है कि लोगों को यह कीमत देनी होगी।

शनिवार को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि कार और बाइक चलाने वाले भूखे नहीं मर रहे हैं, वो गरीब नहीं हैं। जो लोग पेट्रोल-डीजल का पैसा दे सकते हैं उन्हें देना होगा। हम गरीबों को अच्छी जिंदगी देना चाहते हैं। इसलिए हमने टैक्स लगाया, टैक्स से मिलने वाला पैसा गरीबों के लिए उपयोग होगा, हम लेकर भाग नहीं जाएंगे।

अल्फोंज ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए कई काम कर रही है। उनके लिए घर बनाना, शौचालय बनाना, स्कूल बनाना इसके लिए बड़ी रकम की जरूरत है और इसलिए टैक्स लगाए गए हैं ताकि उन पैसों से गरीबों के लिए काम किए जा सकें। टैक्स उन पर लगाया गया है जो वहन कर सकते हैं।