बेनजीर भुट्टो की बरसी पर PPP चीफ बिलावल ने कहा- परवेज मुशर्रफ ही मेरी मां का कातिल है
पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या के 10 साल बाद इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई (ISI) की एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। मीडिया के सामने आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेनजीर की हत्या के पीछे अल-कायदा चीफ ओसामा बिन-लादेन का हाथ था। हालांकि, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन और बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने अपनी मां की हत्या के लिए एक्स प्रेसिडेंट परवेज मुशर्रफ को दोषी ठहराया है। एक इंटरव्यू में बिलावल ने कहा कि मैं और पार्टी दोनों उस लड़के को बेनजीर की हत्या का जिम्मेदार नहीं मानते हैं जिसने उनपर गोली चलाई। बल्कि असल में परवेज मुशर्रफ ने सिचुएशन का फायदा उठाते हुए उनकी हत्या की। बता दें कि 10 साल पहले 2007 में एक रैली के दौरान बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story