Uncategorized

भारतीय मूल की गुरप्रीत की मौत पर मां बोलीं- हम उसकी बेहतर जिंदगी चाहते थे



वाशिंगटन. पिछले दिनोंभारतीय मूल की गुरप्रीत कौर (6) की एरिजोना में हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी। सोमवार को गुरप्रीत की मां नेमीडिया से कहा कि मेरी बेटी जल्द ही सातवां जन्मदिन मनाने वाली थी।हमउसकी बेहतर जिंदगी चाहतेथे।हमें उसकी मौत का दुखजीवनभर रहेगा। मगर हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका प्रवासियों को लेकर अपने विचार जरूर बदलेगा ताकि इस देश की महान विरासत कायम रहे।गुरप्रीत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को न्यूयॉर्क में किया जाएगा।

दरअसल, पिछले सप्ताहगुरप्रीत कौर का शव यूएस मैक्सिकोसीमा पर ल्यूकविले से 27 किलोमीटर दूरएरिजोना के मरूस्थल मेंमिला था। अमेरिकीबॉर्डर पेट्रोल टीम के अधिकारियों को जब गुरप्रीत का शव मिला, तब उस इलाके का तापमान42 डिग्री के करीब था।

गुरप्रीत को छोड़ पानी खोजने गई थी मां

गुरप्रीत की मांअवैध रूप से सीमा पार करने से पहले उसे एक महिला के साथ छोड़कर पानी की तलाश में गई थी। इस दौरानगुरप्रीत सीमा पार कराने वाले कुछ तस्करों समेत चार लोगों के समूह में थी। तस्करों ने लोगों को सीमा के पास छोड़ते समय कहा था कि सभी लोग अब सीमा पार कर सकते हैं। इस बीच मां-बेटी अलगहो गई थी।

अवैध प्रवासी भारतीयों की संख्या बढ़ी
अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों के अनुसार, मेक्सिको से अमेरिकी सीमा पार करने वाले भारतीयों की संख्या हाल के वर्षों में लगातार बढ़ी है। गुरप्रीत और उनके पैरेंट्स इन्हीं हजारों लोगोंमें से एक थे। पिछले साल करीब 9000 भारतीयों ने अवैध तरीके से सीमा पार करने की कोशिश की। इससे पहले 2017 में यह संख्या 3100 के करीब थी, जबकि एक दशक पहले 2009 में अवैध प्रवासी भारतीयों की संख्या 204 थी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


प्रतीकात्मक फोटो।

Source: bhaskar international story