महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां सड़कों पर ऐसे सुखाए जाते हैं मेंढक

चीन में पारंपरिक चाइनीज मेडिसिन के लिए जंगली मेंढक का बेदर्दी से शिकार किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल एंटी एजिंग क्रीम और मेडिकेटेड फूड के लिए किया जाता है। चीन में हस्मा नाम का ये प्रोडक्ट मादा मेंढक को सुखाकर उसके टयूब से तैयार किया जाता है। सबसे बेहतरीन हस्मा एशियाई घास वाले मेंढक से चीन के नॉर्थ-ईस्टर्न पार्ट में बनाई जाती है। इसे बनाने के लिए सुखाए जा रहे मेंढकों की फोटोज चाइनीज मीडिया में सामने आई हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story