मार्स मिशन-2020 : मंगल पर आठ नए उपकरणों वाला रोवर यान भेजेगा नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा मंगल मिशन-2020 में लाल ग्रह पर नया रोवर यान भेजेगा। यह मंगल ग्रह पर प्राचीन जीव के संभावित अवशेषों की खोज करेगा। 2012 में सफलतापूर्वक भेजे गए क्यूरियोसिटी रोवर के अगले संस्करण के इस रोवर में आठ नए उपकरण होंगे और इसमें नए तरह के पहिए लगाए जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story