व्हेल के खून से रंग गया समुद्र, सामने आईं शिकार की खौफनाक PHOTOS

डेनमार्क के फैरो आइलैंड में पिछले करीब 400 सालों से व्हेल्स और डॉल्फिन्स का क्रूरता से शिकार किया जा रहा है। एन्वायरनमेंट प्रोटेक्शन ग्रुप सी शेफर्ड ने आइलैंड में हो रही इनकी सामूहिक हत्या की कुछ फोटोज रिलीज की हैं। फोटोज में सैकड़ों की संख्या में मरी हुई व्हेल्स और डॉल्फिन्स दिखाई गई हैं। ग्रुप के वॉलन्टियर्स के मुताबिक, 16वीं सदी में शुरू हुई इस परंपरा में जानवरों को जिंदा ही समुद्र से बाहर खींच लिया जाता है और फिर क्रूरता के साथ उनकी जान ले ली जाती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story