हिमाचल चुनाव: 13 बागी कैंडिडेट से BJP और कांग्रेस को मिल रही है चुनौती
शिमला. नॉमिनेशन वापसी की डेडलाइन खत्म होने के बाद भी कांग्रेस और बीेजेपी के कई बागी दिग्गज नेताओं के मान मनौव्वल के बाद भी बैठने को तैयार नहीं हुए। इनमें कांग्रेस के 7 और बीजेपी के 6 बागी हैं जो अपनी ही पार्टियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं और चुनावी गणित बिगाड़ने का बना चुके हैं। नामांकन वापसी के बाद अब प्रदेश की 68 सीटों पर 348 कैंडिडेट मैदान में हैं। 476 में से 82 नॉमिनेशन रद्द…
– चुनाव के लिए कुल 476 नॉमिनेशन भरे गए थे, जिनमें से 82 रद्द हो गए। 46 कैंडिडेट्स ने अपने नाम वापस ले लिए। सभी सीटों पर लड़ रही कांग्रेस और बीजेपी के अलावा CPM, CPI और बसपा भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
– अब जो बागी रह गए हैं उनका अपने क्षेत्र में काफी रसूख है। इनमें सिटिंग विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री भी रह चुके हैं। इस वजह से भी इनके सामने पार्टियों के जो कैंडिडेट खड़े हैँ उनके पसीने छूट रहे हैँ, इसलिए पार्टियां इस सीटों खास रणनीति बना रही हैं लेकिन ये 13 भी उनके हर चक्रव्यूह को भेदने को तैयार हैं।
– बता दें कि पिछले चुनावों में भी बागियों ने कई सीटों के नतीजे बदलने में अहम भूमिका…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed