Uncategorized

आग ऐसी कि चंद सेकंड्स में कर दे खाक, फिर भी यहां घुड़सवार समेत घोड़े की जान से खेला जाता है, क्या है इसके पीछे की कहानी



इंटरनेशनल डेस्क। स्पेन में हर साल सेंट एंथनीज डे पर एक अनोखा त्योहार मनाया जाता है। 16 जनवरी को मनाये जाने वाले इस त्योहार पर घुड़सवार घोड़े पर बैठकर उसे आग पर भगाता है। 500 साल से चली आ रही इस प्रथा को पालतू जानवरों के संरक्षक सेन बार्टोलोम डे पिनारेस के गांव में मनाया जाता है।

इस त्योहार पर होता है ऐसा
संकरी तंग गलियों में आग के ऊपर घोड़े दौड़ाने की इस प्रथा के पीछे लोगों का विश्वास है कि ऐसा करने से जानवर पूरे वर्ष तकलीफों से दूर रहते हैं। ऐसा माना जाता है कि आग पर घोड़ा दौड़ाने से घोड़े का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आग और धुंआ उसकी तकलीफें दूर करेगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


spain celebrate the patron saint of domestic animals by riding their horses through-fire

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *