Uncategorized

उड़ने वाली कार की प्री-बकिुंग शुरू,10 मिनट में हेलीकॉप्टर मोड में बदल सकती है



लंदन. ब्रिटेन में डच कंपनी पीएएल-वी इंटरनेशनल ने पहली उड़ने वाली कार पीएएल-वी की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी कीमत तीन लाख 20 हजार पाउंड (करीब 2.89 करोड़ रुपए) रखी गई है। फ्लाइंग कार की डिलीवरी 2020 से पहले शुरू हो जाएगी।

  1. कंपनी के अधिकारी बीऊ जनाओ मेट्ज ने बताया कि शुरुआत में यह कार ब्रिटेन, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध कराई जाएगी। पेट्रोल से चलने वाली थ्री-व्हीलर कार सड़क पर एक बार में 1,287 किमी चल सकती है।

  2. 482 किमी उड़ सकती है। जमीन पर इसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है। वहीं, हवा में यह 180 किमी प्रति घंटा का गति से उड़ सकती है। इसे ड्राइव मोड से हेलीकॉप्टर मोड में जाने के लिए महज 10 मिनट लगते हैं।

  3. बीऊ जनाओ मेट्ज ने बताया कि पीएएल-वी को यूके में चलाना और उड़ाना कानूनी होगा। इसे यूरोपीय विमानन सुरक्षा एजेंसी के नियमों के तहत प्रमाणित किया जाएगा। 664 किलो वजनी कार को सुरक्षित लैंड कराने के लिए 330 मीटर की जगह की आवश्यकता होती है।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      The hatchback helicopter two-seater flying car pre-order in UK

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *