Uncategorized

एटीएम को क्रेन से उखाड़ ले गया चोर, पुलिस ने जारी किया सीसीटीवी फुटेज



डबलिन. उत्तरी आयरलैंड में चोरों के एक गिरोह ने एटीएम चुराने के लिए क्रेन का सहारा लिया। पुलिस ने हाल ही में घटना से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। इसमें मुंह ढके चोरों को क्रेन की मदद से एटीएम उखाड़ते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना काउंटी लंदनडेरी स्थित एक दुकान के बाहर की है।

चोरों ने एटीएम निकालने के लिए सबसे पहले इमारत की छत और दीवारों को क्रेन से तोड़ दिया। इसके बाद वह मशीन को उखाड़कर उसे कार की छत मौजूद खुले हिस्से से अंदर डालने की कोशिश करते देखा जा सकता है।पुलिस का कहना है कि यह पूरी चोरी महज चार मिनट चली। जब मशीन अंदर नहीं घुसी तो चोरों ने इसी स्थिति में कार भगा दी। बताया गया कि चोरों ने क्रेन घटनास्थल के पास ही मौजूद एक बिल्डिंग साइट से चुराई थी।

चोरी रोकने के लिए बनाई गई टास्कफोर्स
यहां एटीएम चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने जासूसों की नई टीम बनाने का ऐलान किया था। हालांकि, एटीएम चोरी की घटनाओं पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। 2019 में उत्तरी आयरलैंड में एटीएम चोरी की आठ घटनाएं हुईं। पिछले हफ्ते हुई एटीएम चोरी के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा था कि इसमें अलग-अलग गैंग्स का हाथ हो सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Thieves used crane to rip out ATM Machine in Northern Ireland


Thieves used crane to rip out ATM Machine in Northern Ireland


Thieves used crane to rip out ATM Machine in Northern Ireland

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *