Uncategorized

क्रिसमस के दौरान जिस पेड़ को सजाते हैं, उसी को फेंकने के लिए होती है कॉम्पीटिशन



फ्रैंकफर्ट. दुनियाभर में क्रिसमस के दौरान लोग घरों में क्रिसमस ट्री सजाते हैं। आमतौर पर त्योहार के बाद पेड़ों को अगले साल तक संभाल कर रखा जाता है या दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जर्मनी के विडेंथल में हर साल क्रिसमस के 12 दिन बाद क्रिसमस ट्री को फेंकने की अनोखीकॉम्पीटिशनहोतीहै। कॉम्पीटिशन ‘नट फेस्ट’ को क्रिसमस सीजन का पारंपरिक अंत माना जाता है।

  1. क्रिसमस ट्री फेंकने की यह कॉम्पीटिशनपिछले 10 सालसे जारी है। इसमें तीन अलगइवेंट्स रखे गए हैं। पहले इवेंट में लोगों को पेड़ को किसी भाले की तरह दूर फेंकना होता है। इसमें जिसका क्रिसमस ट्री सबसे दूर गिरता है, उसकी एंट्री अगले राउंड में होती है।

  2. दूसरे राउंड में लोगों को पेड़ को हथौड़े की तरह घुमाकर फेंकना होता है। यह इवेंट काफी हद तक हैमर थ्रो जैसा होता है। इसके अलावा आखिरी इवेंट में प्रतियोगी को अपना पेड़ हाई-जंप इवेंट की तरह ऊंचाई पर लगे एक पोल (डंडे) के पार कराना होता है।

  3. तीनों इवेंट में सबसे ज्यादा दूरी तक पेड़ फेंकने वाले प्रतियोगी को विजेता घोषित किया जाता है। खास बात यह है कि पेड़ों के टूटने के बाद उन्हें जलाकर पार्टी की जाती है। इसके अलावा जीत के बाद आतिशबाजी भी की जाती है। हर साल देश के हजारों लोग इस कॉम्पीटिशनको देखने पहुंचते हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany


      Christmas tree throwing competition in Germany

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *