Uncategorized

चीन में वर्चुअल रियलिटी सिनेमा शुरू हुआ, दर्शकों के लिए 360 डिग्री घूमने वाली चेयर



बीजिंग. चीन की राजधानी बीजिंग में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) सिनेमा शुरू हुआ है। यह 2476 वर्गफुट में बना है। दर्शक फिल्म का अनूठा आनंद लें इसके लिए यहां विशेष प्रकार की फ्यूचरिस्टिक चेयर्स लगाई गई हैं। इनमें वीआर हेडसेट दिया गया है।

दर्शक को फिल्म देखने के लिए इस चेयर पर वीआर हेडसेट लगाकर बैठना होता है। इस चेयर की खास बात यह है कि यह 360 डिग्री घूम सकती है। घूमने की खासियत की वजह से यह फिल्म देखने का आनंद कई गुना बढ़ा देती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


360 degree rotating chair for viewers in virtual reality cinema started at beijing

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *