Uncategorized

चुनाव से संबंधित कंटेंट पोस्ट होने पर फेसबुक ने बंद किए 800 अकाउंट



सैन फ्रांसिस्को. फेसबुक ने गुरुवार को 559 एफबी पेज और 251 अकाउंट बंद किए। इन एफबी पेजों और अकाउंट के माध्यम से ऐसे पोस्ट किए जा रहे थे, जिनसे फेसबुक के नियमों का उल्लंघन होता है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म का दावा है कि यह कंटेंट अमेरिका के मध्यावधि चुनावों को प्रभावित कर सकता था।

  1. फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी के प्रमुख नथैनियल ग्लेचर ने बताया कि काफी फर्जी अकाउंट एक जैसे नाम से चल रहे थे, जिन पर पोस्ट किया जाने वाला कंटेंट भी एक जैसा था।

  2. काफी अकाउंट अपने कंटेंट को वायरल करने के लिए एक जैसी तकनीक अपना रहे थे। लोगों को लगता था कि यह कंटेंट किसी राजनीतिक बहस का हिस्सा है, लेकिन इससे वे भ्रमित हो रहे थे।

  3. उन्होंने बताया कि नई पॉलिसी के तहत फेसबुक ऐसे अकाउंट बंद कर रहा है, जिन पर अमेरिका, मिडिल ईस्ट, रूस और यूके से संबंधित बेवजह की राजनीतिक बहस की जाती है।

  4. ग्लेचर के मुताबिक, फेसबुक पर ज्यादा फॉलोअर बनाने के लिए प्राकृतिक आपदा या सेलेब्रिटी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना सबसे आसान तरीका है। ज्यादातर लोग यही तरीका अपनाते हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Facebook kills over 800 accounts related to US mid-term polls

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *