Uncategorized

जलते हुए विमान ने मॉस्को एयरपोर्ट पर की इमरजेंसी लैंडिंग, 41 की मौत



मॉस्को. रूस कीएयरोफ्लोटएयरलाइन के सुखोई सुपरजेट-100 यात्री विमानमें रविवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई। जलते हुए विमान ने मॉस्को के शेरेमेटयेवो एयरपोर्ट परइमरजेंसी लैंडिंग की। रूसी जांच एजेंसी के अनुसार हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।विमान में 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवारथे। इनमें से पांच लोगों के जख्मी होने की खबर है।

जांच अधिकारियों के मुताबिक,विमान ने मॉस्को से उत्तरी रूस के मरमांस्क शहर के लिए उड़ान भरी थी।रूस के न्यूज चैनल रशिया-24 ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। इसमें विमान के पीछे के हिस्से में आग लगी दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में एयरपोर्ट के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि यहविमान सिर्फदो साल पुराना था।

रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विमान ने मरमांस्क के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन हवा में रहते ही इसमें आग लग गई। इसके बाद मॉस्को में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस घटना से संबंधित वीडियो में विमान के आपातकालीन द्वार से निकालते देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में लैंड करते विमान के पिछले हिस्से से काला धुंआ उठता दिखाई दे रहा है, जबकि आगे के दरवाजे से यात्री कूदते दिखाई दे रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Russian plane made an emergency landing in Moscow Sheremetyevo airport due to fire on board


Russian plane made an emergency landing in Moscow Sheremetyevo airport due to fire on board


Russian plane made an emergency landing in Moscow Sheremetyevo airport due to fire on board

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *