Uncategorized

डिजिटल मार्केटिंग में सेलेरी

डिजिटल मार्केटिंग में सेलेरी कितनी बढ़ सकती है |डिजिटल मार्केटिंग में सेलेरी

डिजिटल मार्केटिंग में सेलेरी को किस प्रकार बढ़ाये हम इस प्रकार जानते है |

  • आधुनिकता के इस दौर में  डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में युवावो के लिए नए- नए अवसर है |
  • इंटरनेट  मार्केटिंग  के द्वारा  किसी भी  व्यापार को बड़े पैमाने में करके कितना भी पैसा कमाया जा सकता है | और हमारी सेलेरी को कितना भी बढ़ाया जा सकता है |
  • विश्व की अदिकतर जनसंख्या इंटरनेट का इस्तेमाल करती है |और इंटरनेट का उपयोग  दिनों दिन बढ़ता जा रहा है |
  • जिस कारण डिजिटल मार्केटिंग का विकास बहुत तेजी से हो रहा है |
  • जब से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में क्रांति आने लगी है |  तब से लोगो के बिच में ऑनलाइन शॉपिंग में रूचि आ गई बढ़ती जा रही है |
  • जिसके कारण डिजिटल मार्केटिंग में अच्छी जॉब मिलने के अवसर दिंनो  दिन बढ़ते  जा रहे है |
  • इंटरनेटिंग के  क्षेत्र में कम  परिश्रम करना होता है |
  • जबकि और किसी भी प्रकार की जॉब में अधिक मेहनत  करनी होती है |
  • मार्केटिंग की दुनिया में नौकरी और सेलेरी मुख्य रूप से प्रतिभा और अनुभव के आधार पर मिलना तय होता है |

ब्लॉगिंग

  • इंटरनेट के क्षेत्र में ब्लॉगिंग एक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है |जिससे सेलेरी को कई गुना बढ़ाया जा सकता है
  • इस फिल्ड में  बिना किसी खर्च के भी काम किया जा सकता है |
  • आज के इस समय में बहुत से लोगो ने इस फिल्ड से काम शुरू करके अपना करियर बनाया है |
  • ब्लॉगिंग के इस फिल्ड में सेलेरी फिक्स नहीं होती है | सेलेरी बनाये गए ब्लॉग पर निर्धारित करती है |

SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन )

  • डिजिटल की दुनिया में रोजगार की कई सम्भावनाये है | तथा सभी अवसरों में से SEO एक है |
  • SEO का शाब्दिक अर्थ सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन | यह नेटवर्क मार्केटिंग का  एक महत्पूर्ण हिस्सा है |
  • इसका उपयोग किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए  तथा यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के लिए भी किया जाता है |
  • भारत में एक seo एक्जिकुटिव का औसतन सेलेरी 1 .2 से 2 .5 लाख है |
  • seo प्रोपेशनल  का  वेतन 15000 – 20000  के बिच है |

 

एयूट्यूब

  • यूट्यब एक वीडियो देखने तथा अपलोड करने वाला  वेबसाइट है | जिस पर हम मनपसंद वीडियो सर्च करके देख सकते है |
  • इसके साथ हम अपना भी वीडियो अपलोड कर सकते है | आजकल बहुत से लोग यूट्यूब से पैसा कमा रहे है |
  • यूट्यूब में सेलेरी फिक्स नहीं होती  | यह चैनल पर आने वाले वियूज के आधार पर पैसा देता है |
  • जिस चैनल के सब्सक्राइब ज्यादा होते है उसके पैसे जादा आते है |
–  आज कई लोग यूट्यूब से लाखो -करोडो में कमा रहे है |
–   यूट्यूब से पैसा  कमाना  लगन और मेहनत पर भी निर्भर करता है

ईमेल Marketing

  • ईमेल द्वारा किसी भी product या service की मार्केटिंग करना ही Email marketing कहलाता है |
    आजकल दुनिया में कई ऐसी वेबसाइट है जो Email करने का पैसा भी देती है |
  • इस फिल्ड में काम करने पर कोई पाबंदी नहीं होती है |
  • हम इसमें अधिक से अधिक काम करके बहुत पैसा कमा सकते है |
  • इस फिल्ड में पैसा कमाना हमारी कार्य क्षमता पर निर्भर करता है |

निचे ऐसी ही कुछ वेबसाइट दी गई है जिनपर हम काम करके पैसा कमा सकते है |
1 . मनी मेल डॉट कॉम – इस वेबसाइट पर हम दिन में 10 – 20 मिनट ईमेल पढ़कर इनकम कर सकते है |

  • इस वेबसाइट पर काम करके 10000 तक महीना कमा सकते है

2 . पैसा लाइव डॉट कॉम – इस वेबसाइट में अकाउंट बनाते ही आपको 99 रूपये मिलते है |

  • इस वेबसाइट को दूसरे को रेफर करके भी पैसा कमाया जा सकता है |

3 .मेट्रिक्स मेल डॉट कॉम – ईमेल से पैसे कमाने का यह भी एक बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है |

  • यह वेबसाइट 2002 से काम कर रही है |इस वेबसाइट के बारे में दुसरो को जानकारी देकर या इसमें ईमेल पढ़कर भी पैसा कमाया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *