Uncategorized

दुनिया की 2000 बड़ी कंपनियों में 57 भारतीय; टॉप-200 में सिर्फ रिलायंस, उसका 71वां नंबर



नई दिल्ली. दुनिया की 2,000 बड़ी पब्लिक (शेयर बाजार में लिस्टेड) कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 57 भारतीय हैं। ओवरऑल रैंकिंग में शामिल भारतीय कंपनियों में रिलायंस सबसे ऊपर है। उसका 71वां नंबर है, जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर की कंपनियों में रिलायंस 11वें नंबर पर है। टॉप-200 कंपनियों में भारत से सिर्फ रिलायंस का नाम है। उसके बाद एचडीएफसी बैंक 209वें नंबर पर है। फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 लिस्ट 2019 गुरुवार को सामने आई।

  1. दुनियाभर की बड़ी कंज्यूमर फाइनेंस कंपनियों में एचडीएफसी लिमिटेड टॉप-10 में शामिल है। इस कैटेग्री में उसकी 7वीं रैंकिंग है जबकि ओवरऑल लिस्ट में 332वां नंबर है।

  2. ग्लोबल 2000 लिस्ट में शामिल 10 बड़ी भारतीय कंपनियां

    कंपनीरैंक
    रिलायंस इंडस्ट्रीज71
    एचडीएफसी बैंक209
    ओएनजीसी220
    इंडियन ऑयल288
    एचडीएफसी लिमिटेड332
    टीसीएस374
    आईसीआईसीआई बैंक400
    लार्सन एंड टूब्रो438
    एसबीआई460
    एनटीपीसी492
  3. चीन की इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) लगातार 7वें साल टॉप पर रही है। लिस्ट में शामिल 61 देशों में सबसे ज्यादा 575 कंपनियां अमेरिका की हैं। चीन और हॉन्गकॉन्ग की 309 और जापान की 223 कंपनियां शामिल हैं।

  4. रैंककंपनीदेश
    1आईसीबीसीचीन
    2जेपी मॉर्गनअमेरिका
    3चाइना कंस्ट्रक्शन बैंकचीन
    4एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइनाचीन
    5बैंक ऑफ अमेरिकाअमेरिका
    6एपलअमेरिका
    7पिंग एन इंश्योरेंस ग्रुपचीन
    8बैंक ऑफ चाइनाचीन
    9रॉयल डच शेलनीदरलैंड्स
    10वेल्स फार्गोअमेरिका
    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी।

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *