Uncategorized

पांच महीने की बेटी को साथ लेकर संसद में आ गई महिला सांसद, इसके बाद स्पीकर ने जो किया उसे जानकर गुस्सा हो रहे लोग



इंटरनेशनल डेस्क(कोपेनहेगन). डेनमार्क की संसद में हाल ही में एक अजीब वाकिया सामने आया। जब सांसद मेते अबिल्डगार्ड अपनी 5 महीने की बेटी को लेकर संसद भवन स्थित अपने चेंबर में पहुंच गईं। इसके बाद वहां की स्पीकर (संसद अध्यक्ष) पिया जेर्सगार्ड नाराज हो गईं। उन्होंने मेते को संसद से बाहर जाने के लिए कहदिया। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट चेंबर में बच्चे को साथ लाने पर आपका स्वागत नहीं होगा।घटना के बाद स्पीकर के इस आदेश की देशभर में आलोचना हो रही है।

'बच्चे को संसद नहीं ला सकतीं'

– पिया ने मेते से कहा- आप बच्चे को लेकर पार्लियामेंट चेंबर में नहीं आ सकतीं। पिया दक्षिणपंथी डेनिश पीपुल्स पार्टी की पूर्व नेता रह चुकी हैं। उधर, मेते ने सफाई में कहा कि 'वो पहली बार बेटी को वर्कप्लेस पर लाई थीं क्योंकि उसके पिता देखभाल नहीं कर सकते थे।'
– पिया ने अपनी असिस्टेंट से कहा कि वो मेते को बेटी को रूम के बाहर छोड़कर आने को कहे। बेटी को बाहर एक असिस्टेंट के पास छोड़कर आने के बाद मेते दोबारा से चेंबर में आ गईं। पिया ने रिपोर्टर्स से कहा- सांसदों को चेंबर में बच्चों या नवजात को नहीं लाना चाहिए। इसको लेकर सांसदों के लिए बाकायदा गाइडलाइन जारी की जाएगी।

सांसद ने फेसबुक पर शेयर की घटना

– कंजरवेटिव पार्टी की सांसद ने अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार को फेसबुक पर शेयर कर दिया। जिसके कुछ ही घंटों के अंदर हजारों लोगों ने इस पर गुस्सा जताते हुए टिप्पणी की।
– इस बारे में मेते ने बताया कि उसने बच्ची को अपनी सचिव के पास रखने का भी सोचा था, लेकिन सचिव ने कहा कि अगर बेटी ने रोना शुरू किया तो वो उसे संभाल नहीं पाएगी। लिहाजा वो उसे चेंबर में नहीं रख सकती। उसके मुताबिक 'वो बेटी को तभी रख पाएगी जब वह अच्छे मूड में हो।'
– मेते अबिल्डगार्ड कंजरवेटिव पार्टी से ताल्लुक रखती हैं। उनके मुताबिक- 'मैंने स्पीकर से कोई अनुमति नहीं ली थी। मुझसे पहले भी एक सांसद अपने बच्चे को संसद में लाईं थीं और उस वक्त कोई परेशानी नहीं हुई थी।' कंजरवेटिव पार्टी सत्ताधारी दल के साथ गठबंधन में है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Danish politician has been ejected from parliament for bringing her five-month-old daughter into the chamber.


Danish politician has been ejected from parliament for bringing her five-month-old daughter into the chamber.


Danish politician has been ejected from parliament for bringing her five-month-old daughter into the chamber.

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *