Uncategorized

पाकिस्तान में अभी भी बैलेट से वोटिंग और बूथ लेवल पर गिनती; भारत के मुकाबले मतदान का प्रतिशत भी कम

भारत में एक देश-एक चुनाव पर अभी चर्चा हो रही है, लेकिन पाकिस्तान में पैसा बचाने के मकसद से आम और प्रांतीय चुनाव एक साथ ही कराए जाते हैं। इस बार आम चुनाव के लिए 25 जुलाई को वोटिंग होगी। इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी। महज दो घंटे में रुझान मिलने लगेंगे। पाकिस्तान चुनाव आयोग की मानें तो 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे तक नतीजे घोषित होते ही प्रधानमंत्री पद का असली दावेदार तय हो जाएगा। इसके उलट भारत में लोकसभा चुनाव करीब एक महीने तक चलते हैं। वोटिंग का दौर थमने के दो-तीन दिन बाद नतीजे घोषित होते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि भारत में पाकिस्तान के मुकाबले आठ गुना वोटर और सात गुना ज्यादा राज्य हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *