Uncategorized

प्रधानमंत्री थेरेसा मे 7 जून को इस्तीफा देंगी, ब्रेग्जिट डील में असफलता के बाद आलोचना हुई थी



लंदन. ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा देनेका ऐलान कर दिया। उन्होंने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित पीएम आवास पर बयान जारी कर ब्रेग्जिट समझौता न करा पाने के लिए अफसोस जाताया। साथ ही कहा कि 7 जून को वे कंजर्वेटिव पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगी।

दरअसल, थेरेसा पर पिछले काफी समय से आरोप लग रहा था कि यूरोप से यूनाइटेड किंगडम (यूके) को बाहर करने के समझौते पर वे अपनी पार्टी को ही नहीं मना पा रही हैं। संसद में उनके ब्रेग्जिट प्लान को भी कई बार नकारा गया।

अगले हफ्ते शुरू होगी प्रधानमंत्री चुनने की प्रक्रिया

थेरेसा ने बयान में कहा, “यह मेरे लिए काफी खेद का विषय रहेगा कि मैं ब्रेग्जिट समझौता करा पाने में सफल नहीं हो पाई। पार्टी का नया नेता चुनने की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में अब प्रधानमंत्री पद के लिएहोड़ मच जाएगी। इस दौरान थेरेसा कार्यवाहक प्रधानमंत्री रह सकती हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


British Theresa May announces resigns after failing to deliver Brexit Deal

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *