Uncategorized

माउंट एवरेस्ट पर 6331 मीटर की ऊंचाई पर खेला रग्बी मैच, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया



काठमांडू. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर रग्बी मैच खेला गया। 6331 मीटर (20 हजार 771 फीट) की ऊंचाई पर खेला गया यह एक चैरिटी मैच था। यह मैच ईस्ट रोंगबुक ग्लेशियर पर खेला गया। यह पहली बार है जब इतनी ऊंचाई पर रग्बी खेला गया। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।

मैच का मकसद एक गैर-सरकारी संगठन वूडन स्पून के लिए पैसे जुटाना था। यह संगठन विकलांग बच्चों के लिए स्पोर्ट्स एक्टिविटी कराता है। मैच के जरिए 2 लाख 50 हजार पाउंड (करीब 2 करोड़ 27 लाख रु) जुटाए गए।

खिलाड़ियों को थकान भी हुई
मैच के लिए दो टीमें बनाई गईं, हर टीम में 7 खिलाड़ी थे। ऊंचाई के चलते खिलाड़ियों को थकान और सांस लेने में तकलीफ भी हुई। एक टीम के कैप्टन विलियम ने कहा कि जहां हम खेल रहे थे, वहां अद्भुत नजारा था लेकिन परिस्थितियां काफी विपरीत थीं। वहां खेलना काफी मुश्किल था। अगर आप वहां दौड़ रहे हैं तो हांफ जाएंगे और रिकवर होने में 10 मिनट लगेंगे। विलियम ने यह भी कहा कि मैच में सभी ने 100% दिया। यह कुछ बेहतरीन मैचों में से एक था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Mount Everest charity rugby match breaks record for highest ever


Mount Everest charity rugby match breaks record for highest ever

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *