Uncategorized

मॉल के एक्सेलेरेटर तक पहुंच गया 9 महीने का बच्चा, मां से पहले फरिश्ता बनकर पहुंचा जवान…वरना हो जाता दर्दनाक हादसा




वीडियो डेस्क. ये वाकया 22 जनवरी को पूर्वी चीन के वुक्सी शहर का है। एक मॉल में 9 महीने का बच्चा बेबी वॉकर पर खेल रहा था। इसी बीच वह एक्सेलेरेटर के पास पहुंच जाता है। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बच्चा नीचे गिरने लगा। लेकिन तभी वहां मौजूद चीनी सेना के जवान 22 साल के वांग हाओ की नज़र बच्चे पर गई। उन्होंने बिना समय गवाएं बच्चे को एक्सेलेटर में फंसने से बचा लिया, वरना उसकी जान जा सकती थी या गंभीर चोटें आ सकती थीं। वांग छुट्टियों पर अपने घर आए थे और परिवार के साथ उसी मॉल में मौजूद थे। बच्चे की मां भी उसी मॉल में मौजूद थीं, बच्चे को नीचे गिरता देख वो भी दौड़ीं लेकिन उससे पहले वांग पहुंच गए। ये घटना मॉल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और इन दिनों चीन के सोशल मीडिया में खासी वायरल हो रही है। इस घटना के बाद वांग चीन में स्टार बन गए हैं और बच्चे की मां, उनका शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


A heroic soldier ran to rescue a nine-month-old baby falling down an escalator at a Chinese mall.

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *