Uncategorized

साल के अंत तक व्हाइट हाउस चीफ आॅफ स्टाफ का पद छोड़ेंगे जाॅन केली, ट्रम्प ने किया एेलान



वॉशिंगटन.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के पद से जॉन केली को हटने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट में कहा कि केली साल के अंत तक अपना पद छोड़ देंगे। दरअसल, कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि व्हाइट हाउस में केली और ट्रम्प के रिश्ते खराब हो गए हैं और इसीलिए केली पर लगातार पद छोड़ने का दबाव बन रहा है। हालांकि, ट्रम्प ने उन्हें बेहतरीन आदमी बताया और कहा कि अगले एक-दो दिन में वे केली का स्थान लेने वाले व्यक्ति की घोषणा करेंगे।

ट्रम्प ने रिपोर्ट्स से कहा- केली पिछले दो सालों से मेरे साथ थे, मुझे उनकी सेवाओं की कद्र है। केली अमेरिकी सेना के रिटायर्ड मरीन कोर जनरल हैं। 31 जुलाई 2017 से ट्रम्प के चीफ ऑफ स्टाफ हैं। ट्रम्प प्रशासन के पहले सात महीनों में वह गृह सुरक्षा मंत्री थे।

निक्की हेली भी दे चुकी हैं इस्तीफा
माना जा रहा है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ निक एयर्स (36) केली का स्थान लेंगे। केली के जाने के साथ अब तक 28 लोग व्हाइट हाउस से निकाले जा चुके हैं या अपना पद छोड़ चुके हैं। हाल ही में यूएन में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वे भी इस साल के अंत तक पद छोड़ देंगी। उनकी जगह विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नॉअर्ट को नियुक्त किया गया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


John Kelly resigns from White House Chief of Staff position

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *