Uncategorized

हेलसिंकी: पुतिन 2000 करोड़ की लिमो में पहुंचे, जो पनडुब्बी बन जाती है; ट्रम्प बंकर जैसी सुरक्षा वाली बीस्ट में आए

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली बार विदेश में किसी विदेशी नेता से मिलने अपनी प्राइवेट कार ‘ऑरस सेनात’ में पहुंचे। पुतिन की इस कार को बनाने में 6 साल लगे और 30 करोड़ डॉलर (2048 करोड़ रुपए) खर्च आया। ऑरस सेनात लिमोजिन को इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। ट्रम्प से मिलने जाने के पहले पुतिन खुद इसमें महज एक बार ही बैठे थे। ट्रम्प से इस तरह सुपरपावर कार में मिलने जाने को पुतिन के शक्ति प्रदर्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 16 जुलाई को डोनाल्ड ट्रम्प और व्लादिमीर पुतिन के बीच फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में पहली शिखर वार्ता हुई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *