4 की उम्र में हुआ था पिता का मर्डर, भाई के संघर्षों ने अंजुम को बना दिया जज

मुजफ्फरनगर. यूपी लोक सेवा आयोग ने 13 अक्टूबर को सिविल जज एंट्रेंस एग्जाम PCS-J 2016 का रिजल्ट जारी किया। मुजफ्फरनगर जिले की अंजुम ने 159वीं रैंक हासिल की। अंजुम का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। जब वो 4 साल की थी, उसी समय उनके पिता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वो 7 भाई-बहनों में 6वें नंबर पर इकलौती बहन हैं।
 
पिता की मौत के बाद बिखर गया था परिवार
– अंजुम के पिता रशीद अहमद होटल चलाते थे। बड़े भाई दिलशाद ने बताया- मार्च 1992 में उनके पिता होटल के बगल की एक दुकान पर खड़े थे। इसी बीच करीब आधा दर्जन बदमाश पहुंचे और उस दुकानदार को रंगदारी न देने को लेकर पीटना शुरू कर दिया।
– पिता जब दुकानदार के बचाव में आए तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली सीने में लगी, इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
– परिवार बड़ा था और वो अकेले कमाने वाले थे। उनकी मौत के बाद परिवार बिखर गया। जिस समय घटना हुई, उस समय मेरी उम्र 16 साल थी।
 
ऐसे संघर्षों में पूरी हुई अंजुम की पढ़ाई
– अंजुम के बड़े भाई दिलशाद ने 16 साल की उम्र में ही पिता के व्यवसाय को संभालने की कोशिश की। लेकिन सफलता नहीं मिली। एक…

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar resultNew feed