राज्यसेलिब्रिटीज Celebrities

Cultural National Award 2023 Winner – Ramniwas Choudhary

कल्चरल अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए रामनिवास चौधरी

जे के मसाला (J.K. Masala) ने Cultural National Award 2023 का आयोजन जयपुर के न्यू सांगानेर रोड स्थित मिस्टिक फाल्स होटल में किया। रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दीपक प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले विशेष लोगों का सम्मान किया गया।

जयपुर के देवी नगर में स्थित ब्रोसिस टैक्नोलोजिस (Brosis Technologies) के फाउंडर चेयरमैन और डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट रामनिवास चौधरी (Ramniwas Choudhary) को इसी प्रकार सम्मानित किया गया। रामनिवास जी डिजिटल मार्केटिंग में लगभग 12 वर्ष से अपनी कंपनी चला रहे है। व सैकड़ों ग्राहकों को किफायती दरों पर डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। साथ ही, उनकी कंपनी सामाजिक कार्यों के तहत जोबनेर कालवाड और जयपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को छोटी राशि में तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रही है, जिससे उन्हें कई कंपनियों में नौकरी मिल रही हैं। वर्तमान में बहुत से बच्चे अपनी इस ट्रेनिंग की सुविधा से कई आईटी कंपनियों में काम कर रहे हैं। 

श्री रामनिवास के समाज में दिए गए इस योगदान के लिए उन्हें Cultural National Award 2023 से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद श्री राम सर ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे परिवार और पत्नी और बच्चों को समर्पित हैं। मेरा परिवार ही मेरी प्रेरणा है। भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते रहेंगे।

Cultural National Award - Ram sir family

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *