Uncategorized

DB INTERVIEW: फिलीस्तीनी PM बोले- मोदी वर्ल्ड लीडर हैं, खत्म करा सकते हैं इजरायल से हमारा झगड़ा

फिलीस्तीन के प्रधानमंत्री डॉ. रामी हमदल्लाह ने नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड लीडर बताया। पीएम मोदी 9 फरवरी को फिलीस्तीन जाएंगे। किसी भी भारतीय पीएम का यह पहला दौरा होगा। इससे पहले भास्कर से बातचीत में डॉ. हमदल्लाह ने कहा कि ”मोदी पश्चिम एशिया के नेताओं के बीच अपने अच्छे रसूख के बल पर इजरायल के साथ उनका झगड़ा खत्म करने में अहम रोल निभा सकते हैं। दावोस में मोदी ने क्लाइमेट चेंज और आर्थिक सहयोग को लेकर जॉइंट ग्लोबल एक्शन का आह्वान किया था। हम इसका समर्थन करते हैं।” उन्होंने कहा कि हम जैसे विकासशील देशों के लिए भारत का आर्थिक और राजनीतिक ताकत के तौर पर उदय होना अच्छी बात है। साथ ही फिलीस्तीनी पीएम ने माना कि पाकिस्तान की रैली में आतंकी हाफिज सईद के साथ उनके एम्बेसडर का मंच साझा करना गैर-इरादतन भूल थी। इसे जायज नहीं ठहराया जा सकता।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story