ISIS का गढ़ रहे रक्का की PHOTOS, आतंकियों को ऐसे खदेड़ रही सेना
इंटरनेशनल डेस्क. कभी आइएसआइएस का गढ़ रहे रक्का में अब तेजी से आतंकियों का सफाया हो रहा है। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के लड़ाकों ने लगभग पूरे रक्का को आइएस के कब्जे से आजाद करा लिया है। आलम ये हैं कि आतंकियों को जान बचाने के लिए हॉस्पिटल और स्टेडियम में छिपना पड़ रहा है। हालांकि इन जगहों पर आतंकियों ने कई मासूम लोगों को बंधक बना लिया है। आतंकियों के इन जगहों पर छुपने से सेना को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आतंकियों ने इन जगहों पर अपने स्नाइपर और लैंडमाइन्स भी बिछा दी हैं। जीत से कुछ ही दूर हैं एसडीएफ….
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story