खेल

फेडरेशन मैरीकॉम को ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भेजेगा, निखत बाेलीं- अध्यक्ष के जवाब का इंतजार

फेडरेशन मैरीकॉम को ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भेजेगा, निखत बाेलीं- अध्यक्ष के जवाब का इंतजार

. बॉक्सिंग फेडरेशन ने सिलेक्शन विवाद के बाद भी अपना फैसला नहीं बदला। एमसी मैरीकॉम को बिना ट्रायल के वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया। 51 किलो वेट कैटेगरी की एक अन्य खिलाड़ी निखत जरीन के ट्रायल में पहुंचने के बाद भी मौका नहीं दिया गया था। गुरुवार को टूर्नामेंट के लिए सभी 10 कैटेगरी के लिए नाम घोषित कर दिए। निखत ने ट्रायल कराने को लेकर अध्यक्ष अजय सिंह को ई-मेल किया था। लेकिन अब तक उन्हें जवाब नहीं मिला है। निखत ने कहा कि जवाब मिलने के बाद वे अगला कदम उठाएंगी।

Source : Dainik bhaskar