हेल्थ

MOTION DENTAL HOSPITAL का उद्घाटन समारोह

 

जयपुर. कालवाड़ रोड पर मोशन डेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन नारायण दास जी महाराज ने किया। उद्घाट्न समारोह में मिथीलेश गौतम केंद्रीय सदस्य- मानव संसाधन मंत्रालय, रामचरण बोहरा जयपुर सांसद, संजय जैन जयपुर ज़िलाध्यक्ष भाजपा, विक्रम सिंह शेखावत प्रदेशध्यक्ष- वन्दे मातरम संस्थान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मंदीप सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों का माला व साफ़ पहनकर स्वागत किया एवं मोमेंटो भेंट किया इस मोके पर डा. पवन शर्मा भी उपस्थित रहे।