होम

PM मोदी आज करेंगे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर गुजरात के केवाडिया में सरदार सरोवर बांध को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह जानकारी नई दिल्ली में शनिवार को अधिकारियों ने दी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई हाल में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है। इससे गुजरात ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों को फायदा होगा। इससे करीब 10 लाख किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी तथा चार करोड़ लोगों को पेयजल मिलेगा। इससे सालाना एक अरब यूनिट तक जलविद्युत उत्पादन की भी संभावना है।
अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी बांध स्थल से साधु बेत जाएंगे, जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल की ‘एकता प्रतिमा’ का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर उन्हें परियोजना की प्रगति की जानकारी दी जाएगी। इस परियोजना के तहत पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा बनाई जा रही है। इसमें एक प्रदर्शनी कक्ष ,एक मेमोरियल बाग और एक दर्शक केंद्र होगा।
प्रधानमंत्री नर्मदा महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे तथा दाभोई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह राष्ट्रीय जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। मोदी बाद में अमरेली भी जाएंगे,जहां वह एपीएमसी के नए बाजार का उद्घाटन करेंगे। वह अमर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे और शहद उत्पादन केंद्र की आधारशिला रखेंगे। अमरेली में वह सहकार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इस बीच, नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर की अगुवाई में इस बांध से विस्थापितों के पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। उन्होंने अपने 25 समर्थकों के साथ शुक्रवार को जल सत्याग्रह शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *