Uncategorized

WWE सुपरस्टार रोमन रेन्स को हुई खतरनाक बीमारी, खुद रिंग में आकर बताया दर्द, अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल भी लौटाया, कहा- मैं लौटकर आऊंगा



स्पोर्ट्स डेस्क: WWE फैंस के लिए बेहद बुरी खबर है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने घोषणा की है कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं। रेंस ने बताया कि वो पिछले 11 सालों से लियूकीमिया बीमारी से लड़ाई लड़ रहे हैं। रेंस ने उम्मीद जताई कि वो किसी दिन दोबारा रिंग में लौटेंगे। मंडे नाइट रॉ में जब रेंस ने इस बात का खुलासा किया तो उनके फैन्स रो पड़े, वहीं साथियों ने रेंस को गले लगाकार हौसला बढ़ाया।

मंडे नाइट रॉ में रेंस ने किया खुलासा
मंडे नाइट रॉ में रेंस ने इस बीमारी का खुलासा किया। वो अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप का टाइटल लेकर रिंग में आए और फैंस के सामने अपनी बीमारी का खुलासा किया। रेंस ने कहा, 'मेरा असली नाम जो है और पिछले 11 सालों से मैं लियूकीमिया से जूझ रहा हूं। दुर्भाग्यवश ये फिर लौट आया है। मैं अपनी भूमिका नहीं निभा सकता हूं। मैं लड़ाई करने वाला चैंपियन नहीं रहूंगा और इसी के चलते अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप त्याग रहा हूं। मैं झूठ नहीं कहना चाहता। मैं आपकी हर प्रार्थना को स्वीकार करना चाहता हूं, लेकिन मुझे संवेदनाओं की जरूरत नहीं है। आप लोगों को भी मेरे लिए बुरा लग रहा होगा क्योंकि मुझे विश्वास है।'

2008 से लियूकीमिया से जूझ रहे हैं रेंस
रेंस ने खुलासा किया कि 2008 से ही वह लियूकीमिया से जूझ रहे हैं। रेंस पिछले कुछ डब्ल्यूडब्ल्यूई शो में नहीं आ रहे थे। फैंस का मानना था कि वह चोट से जूझ रहे हैं।इस गंभीर बीमारी के चलते रेंस ने अपना यूनिवर्सल खिताब त्याग दिया है। उन्होंने आगे कहा, 'कभी जिंदगी आपकी कड़ी परीक्षा लेती है और मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ बात यह है कि घर जाकर अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकता हूं। मगर मैं एक बात साफ करना चाहता हूं कि यह मेरा विदाई भाषण नहीं है। मैं वापसी करूंगा क्योंकि आप सभी को साबित करना चाहूंगा कि मैंने हार नहीं मानी। मैं इस बीमारी को मात दूंगा और बहुत जल्द वापसी करूंगा।'

WWE ने भी जारी किया बयान
डब्ल्यूडब्ल्यूई ने भी बयान जारी करते हुए कहा, 'मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने घोषणा की है कि वह अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल लौटा रहे हैं। वह 2008 से लियूकीमिया बीमारी से जूझ रहे हैं। हम उनके ठीक होने की कामना करते हैं।'

क्या है लियूकीमिया?
ल्यूकीमिया एक तरह का बल्ड कैंसर होता है, जिसमें ब्लड सेल्स काफी बढ़ने लगते हैं। ल्यूकीमिया होने पर वाइट ब्लड सेल्स के DNA में दिक्कत पैदा होती है। ल्यूकीमिया बीमारी में खतरा 55 साल से ज्यादा उम्र वालों को ज्यादा रहता है। ल्यूकीमिया में लगातार थकान रहती है, बुखार आता रहता है, वजन तेजी से कम होता है, ज्वाइंट्स में दर्द और स्किन का कलर चेंज हो जाता है। अगर वक्त पर और सही इलाज मिले तो इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


wwe superstar Roman Reigns battle with disease leukemia like cancer

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *