Uncategorized

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई शहर की एक गली, भीड़ बढ़ी तो लोगों ने की ऐप यूजर्स पर बैन की अपील



पेरिस. फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित रु क्रेमेस गली इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। दरअसल, अच्छे नजारों के लिए मशहूर इस गली में बीते कुछ समय से भारी भीड़ जमा हो रही है। लोग सुबह और शाम का सही समय देखकर गली में घुस रहे हैं, ताकि अच्छे नजारे के बीच अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकें। इससे यहां रहने वालों को परेशानी हो रही है। हालात यह हैं कि अब गली के निवासियों ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि वे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों को गली में आने से बैन कर दें।

निवासियों ने अधिकारियों से गली की शुरुआत में ही एक गेट लगाने के लिए भी कहा हैताकि दिन शुरू होने, दिन खत्म होने और वीकेंड्स पर गली को बंद किया जा सके। इसकी वजह है कि ज्यादातर पर्यटक कई बार गली में आकर वहीं रुक जाते हैं, ताकि उम्दा रोशनी में फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर डाली जा सकें।

रोजमर्रा के कामों में दिक्कत

गली में रहने वाले एक युवक ने फ्रांस के रेडियो स्टेशन फ्रांस इन्फो को बताया कि भारी संख्या में लोगों के जुटने से उन्हें रोजमर्रा के कामों भी दिक्कत होती है। यहां तक की कोई अगर अपने घर के बाहर खाना खा रहा होता है तब भी लोग सेल्फी खींचते हैं या कोई गाने की शूटिंग कर रहा होता है, तो यह सब कई बार घंटों चलता है।

अजीब गतिविधियों के लिए भी है इंस्टाग्राम अकाउंट
खास बात यह है कि गलियों में लोग जो उल्टे सीधे पोज देते हैं उन्हें भी एक इंस्टाग्राम अकाउंट अपलोड करता है। क्लब क्रेमेस नाम के इस अकाउंट के फाॅलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। गली की एक फोटो पर तो लाइक्स की संख्या भी 17 हजार से ज्यादा है। वहीं कई और फोटो को भी पसंद किया जा रहा है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


गलियों में आकर लोग कई बार फोटो के चक्कर में लोग उल्टे-सीधे पोज भी देने लगते हैं।


Paris residents demanding gates to keep Instagrammers off their famous street


Paris residents demanding gates to keep Instagrammers off their famous street


Paris residents demanding gates to keep Instagrammers off their famous street


Paris residents demanding gates to keep Instagrammers off their famous street

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *