Uncategorized

गैंगवॉर में भारतीय समेत 2 पर्यटकों की मौत, पांच की हालत गंभीर



बैंकॉक. रचाथेवी जिले में सेंट्रा वॉटरगेट पविलियन होटल के पास रविवार रात हुई गैंगवॉर में भारतीय समेत दो पर्यटकों की मौत हो गई। वहीं, दो भारतीयों समेत पांच की हालत गंभीर है।

पुलिस मेजर जनरल सेनित समरारन समरुकित ने बताया कि गोलीबारी में मरने वाले भारतीय की पहचान गख्रेज्र धीरज के रूप में हुई। वहीं, दूसरा मृतक व्यक्ति लाओ निवासी केओवोंग्सा थोनेकेओ है। इसके अलावा दो थाई, दो भारतीय और एक लाओ नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक, हमले के शिकार हुए भारतीय पर्यटकों के एक ग्रुप का हिस्सा थे। वे एक भारतीय रेस्त्रां में डिनर के बाद पार्किंग में खड़ी अपनी बस की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दो गैंग के करीब 20 लोग पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आपस में भिड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया किझगड़े के दौरान तीन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले सभी बदमाश फरार हो गए। पुलिस हमले में इस्तेमाल की गई राइफल की पहचान कर रही है। घटनास्थल से एके47 के खाली कारतूस भी मिले हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Indian Tourist Among 2 Dead In Bangkok Shootout, 3 Indians Seriously Hurt

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *