Uncategorized

दुर्व्यवहार ठीक करने मेयर दिव्यांग बनकर 2 महीने तक विभागों में घूमे, फिर सिस्टम सुधारा



मेक्सिको सिटी.मेक्सिको के प्रांत चिहुआहुआ के कुयाटेमोक में अधिकारियों के दिव्यांगों के प्रति दुर्व्यवहार की जांच का जिम्मा खुद मेयर नेउठाया। वे दो महीने तक दिव्यांग के भेष में रहे। मेयर कार्लोस टेना इन 60 दिनों में शहर के हर विभाग में गए। इस दौरान उन्हें खुद अपमानित होना पड़ा। बाद में उन्होंने सभी अधिकारियों को उनकी कार्यशैली के फटकार लगाई।दरअसल, कार्लोस के पास लंबे समय से दिव्यांगों की शिकायतें आ रही थीं कि कोई भी काम करवाने के लिए विभाग मेंउनके साथ बुरा व्यवहार होता है।

विभाग में दिव्यांग के गेटअप केलिए कार्लोस कभीकाला चश्मालगाते, कभीहैट पहनते, कभी कानों पर बैंडेज बांधकर घूमते।कभी किसी काम के बहानेवे स्वेटर पहनकर पहुंच जाते।कई बार खाना भी मांगा, लेकिन लोगों ने उनके साथ भेदभाव किया। सिर्फ एक-दो ऑफिस में कुछ अधिकारियों ने ईमानदारी से काम किया।

ऐसे जानी शिकायतें सही थीं
सोशल सर्विसेज ऑफिस के बाद कार्लोस दिव्यांग के गेटअप में अपने ऑफिस पहुंचे, जहां लोगों ने उनसे कहा कि मेयर तो है नहीं, कोई काम नहीं होगा। फिर कार्लोस शहर परिषद के सचिव से मिलने गए, जहां उन्हें बताया गया कि वह आधे घंटे तक नहीं आएंगे, इसलिए इंतजार करें। यह जानकर कार्लोस को यकीन हो गया कि उन्हें मिलने वाली शिकायतें बिल्कुल ठीक थीं।

व्हीलचेयर उठे और सबको दी चेतावनी
कर्मचारियों के बहानों के बीच सिटी काउंसिल ऑफिस में मेयर कार्लोस व्हीलचेयर से उठ गए। दिव्यांग के गेटअप में शहर के मेयर को देख सभी कर्मियों की हालत खराब हो गई। इसके बाद कार्लोस ने सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर उन्हें खूब फटकारा और चेतावनी दी कि अगर वे अभी भी लोगों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।

आम लोगों का दुख जाना
कार्लोस ने बताया, “मेरे इस एक्सपेरीमेंट का उद्देश्य उन मुश्किलों का अनुभव करना था, जो आम लोग रोज भुगतते हैं। मैं नहीं जानता था कि लोगों की शिकायतों पर भरोसा करूं या अपने सहकर्मियों पर। मैं लंबे समय में दिव्यांगों को उनका हक दिलाने की कोशिश में लगा हूं। यह नहीं जानता था किमेरे ही सहकर्मी उनके साथ दुर्व्यवहार करेंगे। उम्मीद करता हूं कि आगे से दिव्यांगों की शिकायत नहीं मिलेगी।”

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


मेयर कार्लोस टेना।

Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *