Uncategorized

इंडोनेशिया के कमोडो द्वीप में सालभर के लिए नो एंट्री



  • कमोडो आईलैंड जनवरी 2020 से सालभर के लिए बंद रहेगा। यह द्वीप कमोडो ड्रैगन की शरणस्थली माना जाता है। कोशिश होगी कि इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो सके।
  • सूत्रों का कहना है कि यहां से एक महीने में 41 ड्रैगन की तस्करी हुई। इस कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। अब यहां लगभग 5 हजार ड्रैगन ही बचे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Komodo Island, known for its Komodo dragon population, is to close for one year.

Source: bhaskar international story