ऐसा हो गया IS आतंकियों का हाल, पैसे-खाने की कमी के चलते कर रहे सरेंडर
इराकी ज्वाइंट फोर्सेज ने हाल ही में आईएस का आखिरी गढ़ माने जाने वाले हवीजा की आजादी का एलान किया था। दो हफ्तों तक चले कड़े संघर्ष में इराकी स्पेशल फोर्सेज ने यहां आईएस के हजारों आतंकियों का सफाया किया। सेना के ऑपरेशन के बाद से ही यहां आईएस के कई बड़े लीडर्स या तो दूसरे सुरक्षित ठिकानों पर भाग चुके हैं या सरेंडर को मजबूर हुए हैं। लीडर्स के भागने के बाद पिछले कुछ ही दिनों में इस संगठन के करीब 1 हजार आतंकी सेना के सामने सरेंडर कर चुके हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story