Uncategorized

चार साल तक मचे कत्लेआम के बाद यहां मना क्रिसमस, ऐसा था नजारा

इराक की मोसुल सिटी में कई सालों बाद क्रिसमस मनाया गया। इराक के काल्डियन कैथोलिक चर्च में रात के 12 बजते ही पवित्र अग्नि जलाई गई और चर्च में घंटों की आवाज सुनाई देती रही। बता दें, मोसुल सिटी कभी आईएस आतंकियों का गढ़ रही थी और आतंकियों द्वारा यहीं पर सबसे ज्यादा कत्लेआम मचाया गया था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story