तानाशाह के राज से पहले ऐसा था कोरिया का नजारा, सामने आईं PHOTOS
इंटरनेशनल डेस्क. आज के समय पूरी दुनिया में नॉर्थ कोरिया की पहचान एक अनियंत्रित देश के रूप में बन गई है। दुनिया इस वक्त नॉर्थ कोरिया को सिर्फ उसके तानाशाही राज के लिए ही जानती है। पिछले कई सालों में नॉर्थ कोरिया ने अपनी बढ़ती न्यूक्लियर पावर के दम पर अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया जैसे देशों को न्यूक्लियर वॉर की धमकी देना भी शुरू कर दिया है। लेकिन हालात हमेशा से ऐसे नहीं थे, करीब 100 साल पहले नॉर्थ और साउथ कोरिया दोनों देश एक साथ एक देश कोरिया के रूप में जाने जाते थे। हाल ही में उस दौर की कुछ फोटोज़ बाहर आई हैं जिनमें दोनों देश के नागरिकों को बिना किसी डर के आजादी के साथ जिंदगी बिताते देखा जा सकता है। इन फोटोज में नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंग्यांग से लेकर साउथ कोरिया की राजधानी सिउल तक के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी दिखाई गई है। ऐसी थी कोरिया में जिंदगी….
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story