Uncategorized

दुल्हन को भी नहीं छोड़ा था सद्दाम के इस बेटे ने, सेफ्टी के लिए रखा था डुप्लीकेट

इराक के प्रेसिडेंट सद्दाम हुसैन ने अपनी तानाशाही के बल पर लाखों लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया था। उन्होंने इराक पर लगभग 30 सालों तक राज किया। सद्दाम की तरह उनका बेटा उदय हुसैन भी क्रूर था। इसके अलावा उदय अय्याशी के लिए भी जाना जाता था। उसने अपनी सेफ्टी के लिहाज से बॉडी डबल भी रखा था। उसके बॉडी डबल लतीफ ने उदय की मौत के बाद कई खुलासे किए थे। लतीफ ने बताया था कि उदय को जो भी लड़की पसंद आ जाती थी, उसे घर से उठवा लेता था।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story