ये हैं सऊदी अरब की सबसे मॉडर्न राजकुमारी, नहीं पहनतीं हिजाब

सऊदी अरब का शाही परिवार लगातार खबरों में है। देश में एंटी करप्शन कैंपेन के तहत सऊदी के सबसे अमीर शेख और प्रिंस अल-वलीद बिन तलाल भी कस्टडी में है। तलाल को फोर्ब्स ने अरब देशों का ‘वॉरेन बफेट’ भी कहा है। तलाल की ही तरह उनकी एक्स वाइफ अमीराह अल तवील को भी उनके सोशल वर्क के लिए जाना जाता है। इसके साथ उन्हें सऊदी के शाही परिवार की सबसे मॉडर्न प्रिंसेज भी कहा जाता है, जिसने हिजाब और अबाया से इनकार कर दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story