वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तुषार वेल्लापल्ली दुबई में गिरफ्तार
दुबई. वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले राजग के उम्मीदवार और बीडीजेएसके अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को यूएई पुलिस ने चेक बाउंस मामले में अजमन से गिरफ्तार कर लिया।बीडीजेएस केरल में राजग की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी दल है।
तुषार को मंगलवार शाम को अजमन के केंद्रीय कारागार भेज दिया गया। थ्रिसूर का एक कारोबारी नाजिल अब्दुल्ला ने यूएई पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज की थी। इसके मुताबिक, बीडीजेएस अध्यक्ष द्वारा 10 मिलियन दीरहम (लगभग 10 करोड़) रुपए का चेक बाउंस हो गया था।
तुषार ने चेक 10 साल पहले जारी किया था
शिकायतकर्ता ने दो दिन पहले इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। उसने वेल्लापल्ली को अजमन के एक होटल में चेक बाउंस होने को लेकर बातचीत करने के लिए बुलाया था। तुषार ने यह चेक 10 साल पहले एक कंपनी के मालिकाना हक के सौंपने के क्रम में जारी किया था।
सूत्रों के मुताबिक चेक पर कोई तिथि नहीं लिखी थी। तुषार जब अजमन पहुंचा तो नाजी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे होटल से गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक बीडीजेएस नेता को रिहा कराए जाने को लेकर प्रयास हो रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story