बॉलीवुडराज्यहोम

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध

dekhein video-
जयपुर-श्री राजपूत करणी सेना ने कहा पद्मावती के इतिहास से छेड़छाड़ कर बनाई गयी फिल्म को नहीं चलने देंगे। करणी सेना के जयपुर अध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने कहा की हमारे वीर सेनानीओं के विषयों पर खूब फिल्मे बनाओ खूब पैसा भी कमाओ मगर फिल्म के लिए किसी का सम्मान आहत नहीं होना चाहिए। पहले भी ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने के कारण भंसाली को तमाचे पड़े थे अब उसे सुधर जाना चाहिए। बहरहाल जयपुर के राजमंदिर सिनेमा पर हुए विरोध को देखते हुए पुलिस अनहोनी की आशंका के मद्देनज़र मुस्तैद थी।