Uncategorized

सूखे की कगार पर खड़ा है ये हाईटेक देश, फोटोग्राफर ने दिखाए हालात

इजरायल में लगातार पांचवी बार सूखे का खतरा मंडरा रहा है। सी ऑफ गैलिली में पानी का स्तर नीचे चला गया है। जॉर्डन नदी में भी फ्लो कम हो गया है और डेड सी लगातार सिकुड़ता जा रहा है। यहां की रिलीजियस जगहों पर नदियों से जो पानी पहुंच रहा था, वो भी सूख गया है। फोटोग्राफर ऑडेड बैलिलटी ने पिछला पूरा साल इजरायल में गुजारा और यहां के सूखे के हालात को अपने कैमरे में कैद किया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story