Uncategorized

अफरीदी की इमरान को सलाह- हमें कश्मीर की जरूरत नहीं, अपने 4 प्रांत ही नहीं संभल रहे



लंदन. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने बुधवार को कहा कि पाक को कश्मीर की मांग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि वह अपने चार प्रांतों को ही नहीं संभाल पा रहा है।अफरीदी ने यह बात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरानकही।

  1. अफरीदी ने कहा, ‘‘कश्मीर भारत को सौंपने की भी जरूरत नहीं है। कश्मीर को एक आजाद मुल्क बना देना चाहिए, जिससे वहां मानवता जिंदा रह सके। कश्मीर में लोगों को मरते हुए देखकर काफी दुख होता है।’’

  2. उन्होंने कहा- कश्मीर और बाकी भारत में फैले आतंकवाद के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाता है। वैश्विक समुदाय भी बार-बार हमारे देश की निंदा करता है।

  3. कश्मीर के मुद्दे पर अफरीदी ने अप्रैल में भी ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में स्थिति काफी चिंताजनक है। वहां आजादी और आत्मनिर्भरता के नाम पर निर्दोषों का कत्ल किया जा रहा है। मुझे आश्चर्य है कि संयुक्त राष्ट्र और बाकी अन्य संस्थाएं इस खूनखराबे को रोकने के लिए कोई कदम क्यों नहीं उठातीं?’’

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      Pakistan doesn’t need Kashmir; it can’t even handle its 4 provinces

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *