Uncategorized

अमेरिका में पिछले साल 21000 लोगों से रोमांस के नाम पर 1015 करोड़ रु का फ्रॉड हुआ



वॉशिंगटन. अमेरिका के 21000 लोग प्यार और डेटिंग के चक्कर में पिछले साल 1015.3 करोड़ रुपए (14.3 करोड़ डॉलर) की धोखाधड़ी के शिकार हुए। अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) ने यह रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक तीन साल में इस तरह के फ्रॉड की रकम में 4 गुना से भी ज्यादा इजाफा हुआ है।

  1. 2015 में रोमांस के नाम पर धोखाधड़ी के 8,500 मामले सामने आए थे। इनके शिकार हुए लोगों ने 234.3 करोड़ रुपए (3.3 करोड़ डॉलर) गंवाए थे। ठगों ने सोशल मीडिया और डेटिंग वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर प्यार के नाम पर फंसाया।

  2. 2018 में 40 से 69 साल के लोग रोमांस से जुड़ी धोखाधड़ी के ज्यादा शिकार हुए। इनके मुकाबले 20 साल की उम्र वाले लोगों की संख्या आधी है।

  3. धोखेबाजों ने इमरजेंसी होने की बात कहकर लोगों से पैसे ऐंठे। एफटीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ठगों ने सबसे ज्यादा मेडिकल इमरजेंसी बताकर लोगों को इमोशनली ब्लैकमेल किया।

  4. फ्रॉड के जाल में फंस चुके लोग मिलने की बात कहते तो ठगों से जवाब मिलता कि वो दूसरे देश में हैं। आने-जाने में काफी खर्च होगा। यह बहाना बनाकर भी लोगों से पैसे मंगवाए गए।

  5. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोखेबाज गिफ्ट कार्ड जैसे तरीकों की बजाय ऐसे तरीकों से पैसे मंगवाने पर ज्यादा जोर देते हैं जिससे रकम को वसूलना संभव नहीं हो।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      romance scams more than 21000 americans victims in 2018 loosing usd 143 million report ftc

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *