Uncategorized

एच-1बी वीजा धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय मूल का सीईओ सिलिकॉन वैली से गिरफ्तार



वॉशिंगटन.अमेरिका में एच-1बी वीजा फ्रॉड के आरोप में पुलिस ने भारतीय मूल के सीईओ को कैलिफोर्निया से गिरफ्तार किया। अफसरों के मुताबिक, आरोपी किशोर कुमार कावुरु (46) पर वीजा और मेल धोखाधड़ी के 20 आरोप लगे हैं। यह मामला उसकी कंसल्टिंग कंपनी के ग्राहकों के लिए विदेशी कामगारों का एक समूह तैयार रखने की योजना से जुड़ा है। कावुरु को गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।

  1. अगर सीईओ पर लगे धोखाधड़ी के आरोप साबित हुए तो उसे वीजा मामले में 10 साल और मेल मामले में 20 साल की जेल हो सकती है। धोखाधड़ी के हर मामले में कावुरु से 2.5 लाख डॉलर का जुर्माना भी वसूला जाएगा।

  2. कावुरु 2007 से चार कंसल्टिंग कंपनियों का मालिक और सीईओ है। उस पर श्रम मंत्रालय और आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय के पास प्रोजेक्ट के फर्जी दस्तावेज जमा कराने का आरोप है। इसमें विदेशी कमागारों की नियुक्ति के लिए झूठी योजना तैयार की गई।

  3. सीईओ ने अपनी कंसल्टिंग कंपनियों के जरिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए एच-1बी वीजा के करीब 43 आवेदन दिए थे, जबकि लाभ उठाने वाली कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोई पद ही नहीं था।

  4. अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रालय ने कावुरु के ज्यादातर आवेदन मंजूर कर लिए थे। इसके चलते उसके पास एच-1बी वीजा धारक कामगारों की अच्छी संख्या थी, जो कानूनी तौर पर अमेरिका में काम करने के लिए तैयार हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      H-1B Visa Fraud Indian American CEO Arrested In Silicon Valley 

      Source: bhaskar international story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *